लखनऊ, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अधिकारी खुल कर कमीशन ले रहे हैं, और वे पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
भाजपा विधायक ने बुधवार को विधानसभा में मंगलवार की घटना पर अपनी सफाई दी। उन्होंने सदन में कल की घटना को लेकर खेद व्यक्त किया और कहा, मेरी मंशा किसी की भावना को आहत करना नहीं था। मैं सिर्फ अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के उत्पीड़न और उनके भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाना चाह रहा था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला। उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा, मैंने कभी एक रुपया कमीशन नहीं लिया, लेकिन हमारे यहां अफसर 18 से 22 प्रतिशत कमीशन ले रहे हैं। यहां तक कि विधायक निधि में भी कमीशन की मांग की जाती है। कमीशन का विरोध करने पर अधिकारी कहते हैं कि पिछली सरकारों में 18 फीसद लेते थे अब तो चार फीसद लेते हैं। एक या दो प्रतिशत अधिकारी ही ईमानदारी दिखा रहे हैं। बाकी अधिकारी खुलकर कमीशन ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब मैं आवाज उठाता हूं तो मेरे ऊपर मुकदमा लाद दिया जाता है। ऐसे कैसे मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का सपना सच होगा। इससे मैं काफी व्यथित हूं।
विधायक ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी जानबूझकर जनप्रतिनिधियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। वे अधिकारी सुनते नहीं हैं।
उन्होंने कहा, अधिकारियों और उनकी पत्नियों की संपत्तियों की जांच कराई जाए तो सच सामने आ जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों की पत्नियों के एनजीओ की भी जांच होनी चाहिए। मेरी संपत्ति की भी जांच करवा लें। मुझे अपराधी बताया गया, जिससे मुझे दुख हुआ है। मुझे न्याय की उम्मीद है।
— आईएएनएस