अपनी पैदाइश तक तय नहीं कर पा रहे हैं अब्दुल्ला आजम.. ऐसा BJP विधायक Akash Saxena ने क्यों कहा ?
अपनी पैदाइश तक तय नहीं कर पा रहे हैं अब्दुल्ला आजम.. ऐसा बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने क्यों कहा ?
आखिर आजम और अब्दुल्ला की किस बात पर आकाश हुए खफा… दे दिया अबतक सबसे तल्ख जवाब
आकाश सक्सेना ने आजम और अब्दुल्ला की जली सियासत पर छिड़का नमक… सब कह रहे हैं… आकाश के पलटवार पर दोनों का क्या होगा वार ?
रामपुर में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सवाल उठाया… सवाल अब्दुल्ला आजम ने भी उठाया था… अभी जो रामपुर के सांसद हैं… अभी जो रामपुर के विधायक हैं…. उन्हें संविदा वाले जनप्रतिनिधि से संबोधित किया था… अब मोदी-योगी के आकाश ने उनपर ऐसा वार किया… जिस पर आज नहीं तो कल कभी ना कभी अब्दुल्ला आजम की ओर जवाब आएगा ही…. लेकिन रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना के इस पलटवार से अब्दुल्ला आजम को चोट तो लगी ही होगी… पलटवार करने का प्रयास तो उन्होंने किया ही होगा… अब्दुल्ला आजम तो सोच रहे होंगे… अभी वक्त इनका है… वक्त की मार मुझपर है… अभी वक्त साथ आकाश सक्सेना अपना रूप दिखा रहे हैं… जब कभी अपना वक्त आएगा… बदला तरीके से लिया जाएगा… अब्दुल्ला आजाम तो यही सोच रहे होंगे… आखिर आकाश सक्सेना क्या कहा… अब उससे आपका वाकिफ कराते हैं…
रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर जवाबी हमला बोला है… आकाश सक्सेना ने कहा
जो अपनी पैदाईश ही तय नहीं कर पा रहा कि वो कहां और कब पैदा हुआ… लखनऊ में पैदा हुआ या रामपुर में
आकाश सक्सेना ने दोनों का नाम लिए बिना कहा
दोनों ऐसे मुजरिम हैं, जिन्हें अदालतों ने दोषी करार दिया है…यह शायद देश का पहला मामला होगा, जब किसी का वोट देने तक का अधिकार भी अदालत के आदेश पर छीना गया हो…
कुल मिलाकर आकाश सक्सेना आजम और अब्दुल्ला आजम के जले पर नमक छिड़क दिया…. दरअसल मिलक में आयोजित जनसभा में शहर विधायक आकाश सक्सेना शामिल हुए… उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दीक्षा गंगवार के समर्थन में सभा को संबोधित किया।…और कहा कि रामपुर का एक मुजरिम कुछ पहले मिलक आया था… उसने हमें संविदा का विधायक कहा था, लेकिन वह अपनी पैदाइश तक तय नहीं कर पा रहा है.. अदालत पूछ रही है कि लखनऊ में पैदा हुए थे या रामपुर में… हमें तो शर्म आती है कि दूसरी पार्टी के लोग एक सजायाफ्ता मुजरिम को बुलाते हैं… एक ऐसे व्यक्ति को बुलाते हैं, जिसने भारत मां को डायन कहा… उसने हर वह काम किया, जो देश के हित में नहीं है… जनता के साथ अन्याय उसकी आदत में शामिल हो गया था…
आकाश सक्सेना अब नगर निकाय चुनाव कीलड़ाई में न्याय और अन्याय को लेकर आ गए है… इस लड़ाई मे जनता का साथ मांग रहे हैं… कह रहे हैं…आप जानते होंगे कि आजादी के बाद रामपुर विधानसभा सीट कभी नहीं जीती थी, लेकिन रामपुर के मतदाताओं ने इतिहास रचकर दिखा दिया और पहली बार भाजपा का विधायक बनाया… आप लोगों को सोचना होगा कि आखिर क्या कारण है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में मिलक क्षेत्र से भाजपा को ऐतिहासिक वोट मिलते रहे हैं… लेकिन फिर भी मिलक नगर पालिका भाजपा क्यों नहीं जीत सकी… आपको इस चुनाव में यह गलती नहीं करनी है और भाजपा को यह चुनाव जिताकर संदेश देना है कि मिलक की जनता भी विकास के चैथे कदम के रूप में आगे बढ़ेगी…बहरहाल आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम और आजम खान को खरी खरी सुना दी… अब देखने वाली बात होगी… उस ओर से क्या जवाब आएगा…