Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अब वक्त पे नहीं पंहुचे तो बॉयोमीट्रिक मशीन लेगी नगर निगम अफसरों की ख़बर

गाजियाबाद नगर निगम में अब अधिकारियों को भी बायोमीट्रिक मशीन से अपनी हाजिरी लगानी होगी। महापौर आशा शर्मा ने निगम के सभी अधिकारियों को बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे नगर निगम के अधिकारियों की निगम ऑफिस में समय पर आना पड़ेगा। बायोमीट्रिक हाजिरी से अब अफसरों के आने और जाने का समय पता चल सकेगा। नगर निगम में आने वाले लोगों को अधिकारी कुर्सी पर नहीं मिलने की लगातार शिकायत मिल रही है। ऐसे में अब अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने के लिए महापौर ने ताकीद कर दी हैं। बता दें कि महापौर आशा शर्मा ने पिछले सफ्ताह नगर निगम सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के मद्देनजर बैठक करते हुए जहां सफाई कर्मचारियों की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन से लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं बैठक में पार्षदों ने नगर निगम में अफसरों के गैर हाजिर रहने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि लोग जब शिकायत लेकर निगम में आते हैं तो कई बार अफसरों के नहीं मिलने से उसने लौटना पड़ता है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। महापौर आशा शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त दिनेश चंद्र से अफसरों के समय से ऑफिस आने को लेकर व्यवस्था करने के लिए कहा था। उन्होंने बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने के लिए निर्देश दिए है। नगर निगम में अभी तक सभी कर्मचारियों की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन से लगती है,लेकिन अब अधिकारियों को भी बायोमीट्रिक हाजिरी लगानी होगी। अब देखना ये है कि इस आदेश का अधिकारी पालन करते हैं यहां इसे भी ईगो की लड़ाई का मुद्दा बना दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका चेयरमैन के बीच हाज़िरी और गैरहाज़िरी के मुद्दे ने काफी तूल पकड़ लिया था।

Exit mobile version