Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अमेरिका ने आसियान नेताओं के साथ समिट रद्द किया : कंबोडियाई प्रधानमंत्री

नोम पेन्ह, 2 मार्च (आईएएनएस)। कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के नेताओं के साथ होने वाले एक शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया है, जो 14 मार्च को लास वेगास में होना निर्धारित था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यहां एक विश्वविद्यालय के स्नातक समारोह में संबोधन के दौरान हुन सेन ने कहा कि कोरोनावायरस का प्रकोप शायद मुख्य कारण है जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिखर सम्मेलन को रद्द करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इस समय लिए गए इस फैसले का समर्थन करता हूं, क्योंकि अमेरिका और आसियान दोनों ही इस वायरस से संबंधित स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में व्यस्त हैं।

आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

इस बीच, हुन सेन ने कंबोडिया में स्वास्थ्य अधिकारियों से आह्वान किया कि वे देश में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी हवाईअड्डों, बंदरगाहों और सीमा चौकियों पर थर्मल स्कैनिंग को जारी रखें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक देश में वायरस के नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

कंबोडिया ने कोविड-19 के पहले और एकमात्र मामले की 27 जनवरी को पुष्टि की थी।

बीमारी से पूरी तरह से उबरने के बाद मरीज को 10 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

–आईएएनएस

Exit mobile version