बीजिंग, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार के मुद्दों पर परामर्श के परिणामों को लागू करने के लिए चीनी राज्य परिषद के सीमा शुल्क टैरिफ आयोग ने फैसला किया है कि 15 दिसंबर से अमेरिका से आयातित कुछ सामानों पर लगाए जाने वाले 10 प्रतिशत व 5 प्रतिशत टैरिफ रद्द किया जाएगा।
इसके साथ अमेरिका में उत्पादित ऑटोमोबाइल और भागों पर अतिरिक्त शुल्कों का निलंबन जारी रहेगा। लेकिन इसके अलावा टैरिफ लगाने वाले अन्य कदम जारी रहेंगे।
चीन चाहता है कि अमेरिका के साथ समानता और आपसी सम्मान के आधार पर एक-दूसरे की मुख्य चिंताओं को ठीक से हल कर सकें और चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों के स्थिर विकास को बढ़ावा दे सकें।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
— आईएएनएस