Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अमेरिकी कृषि जगत ने चीन-अमेरिका व्यापारिक समझौते का स्वागत किया

बीजिंग, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन और अमेरिका द्वारा पहले दौर के आर्थिक और व्यापारिक समझौते के टेक्स्ट पर सहमति बनाने का अमेरिकी कृषि संघों और किसानों ने स्वागत किया है। उन्हें आशा है कि समझौते का कार्यान्वयन शीघ्र ही किया जाएगा और चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंध स्थिर और विकास के रास्ते पर वापस आएंगे। यह न सिर्फ चीन और अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभदायक है।

आयोवा स्टेट के सोयाबीन एसोसिएशन के अध्यक्ष टिम बैडल ने कहा कि खुशी है कि अमेरिका और चीन ने अंतत: समझौता संपन्न किया। इधर के सालों में सोयाबीन उगा कर हमें घाटा हो रहा था। आशा है कि अब से हम धीरे धीरे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

मोंटाना स्टेट के अनाज उत्पादक संघ की उपाध्यक्ष लौरा रशका ने कहा कि पिछले एक साल में अमेरिका और चीन के आर्थिक और व्यापारिक संबंध अस्थिर बनी रही। आशा है कि अस्थिरता शीघ्र ही खत्म होगी और समझौता का कार्यान्वयन जल्द ही किया जाएगा।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

— आईएएनएस

Exit mobile version