Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अयोध्या में दीपोत्सव को राज्य मेले का दर्जा

हिंदुत्व के साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के एजेंडे पर लगातार आगे बढ़ रही योगी सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसला किया है…  अयोध्या के दीपोत्सव मेले का प्रांतीयकरण किया गया है… कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है… मेले के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके प्रांतीयकरण की घोषणा की थी… इस फैसले से अब मेले पर होने वाला खर्च सरकार उठायेगी… इस वर्ष मेले के आयोजन पर करीब 1.33 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या के दीपोत्सव मेले को राज्य मेले का दर्जा देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई… राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के एक दिन पहले 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव मेले का खर्च अब जिलाधिकारी के जरिए राज्य सरकार उठाएगी और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगी… इससे पहले दीपोत्सव मेले का खर्च पर्यटन विभाग वहन करता था… बता दें कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या में सरयू घाट पर बेहद भव्य दीपोत्सव मेले का आयोजन करती है… जिसमें सरयू में लाखों प्रज्ज्वलित दीये प्रवाहित किए जाते हैं

Exit mobile version