गुवाहाटी, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अब तक अपराजित चल रही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी शनिवार को यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होने वाले अपने घरेलू मुकाबले में एटीके की चुनौती का सामना करेगी।
दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच अंकतालिका को प्रभावित कर सकती है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड छह मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है जबकि एटीके 11 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को इस सीजन में अब तक एक भी हार नहीं मिली है। टीम के प्रदर्शन में हालांकि थोड़ा अनियमितता देखने को मिली है।
कोच रोबर्ट जार्नी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पिछले चार मैचों में तीन मैच ड्रॉ खेले है। कोच चाहेंगे कि उनकी टीम इन ड्रॉ को जीत में तब्दील करे। एसामौह ग्यान, मार्टिन चावेस और पनागियोटिस त्रियाडिस अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन बैक में टीम की हालत ठीक नहीं है। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर यह टीम जब भी खुद को मुसीबत में पाई है तब इसने लेट गोल से खुद को बचा लिया है।
जार्नी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि टीम बार-बार देरी से गोल कर रही है, उन्होंने ह्ल यह हम पर निर्भर नहीं करता है कि गोल कब होंगे। सभी मैचों में पहले 15-20 मिनट तक प्रतिद्वंद्वी को परखते है। जब आप घर से बाहर खेलते है तो स्कोर करना मुश्किल होता है। हमारे पास कई ऐसे ऐसे खिलाड़ी हैं जो गोल कर रहे हैं। ह्व
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए राहत की बात ये है कि सेंटर बैक में उनके खिलाड़ी काई हीरिंग्स कई मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापस मुकाबले में लौट चुके है। उनकी वापसी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए बड़ी भूमिका निभाएगी। हीरिग्स एटीके के रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और माइकल सूसाइराज को रोक सकते है। कृष्णा पिछले तीन मैचों में तीन गोल कर चुके है।
जार्नी ने कहा, ह्ल मेरे लिए इस समय यह टीम भारत में सबसे अच्छी टीम है। एटीके एक खतरनाक टीम है क्योंकि उनके कई खिलाड़ी एक-दूसरे में बहुत अच्छे है। हम इस मैच को जीतने के लिए मैदान पर अपना सबकुछ झौंक देना चाहते है।ह्व
दूसरी तरफ कोच एंटोनियो हबास की एटीके टीम पांच मैचों से अजेय चल रही है। लेकिन टीम को पिछले दो मैचों में ओडिशा और मुंबई सिटी के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा है।
हबास ने कहा, ह्ल वह (ग्यान) एक बहुत अच्छे खिलाड़ी है। वह तीन विश्व कप खेल चुके हैं। हमारा मकसद पूरी प्रतिबद्धता के साथ डिफेंड करना है। वह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हमें मैदान पर उन्हें निय़ंत्रित करना होगा। ह्व
उन्होंने कहा, ह्ल हम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर हैं। हम स्कोर भी कर रहे है। टीम संतुलित है, लेकिन हम और बेहतर करना चाहते हैं। ह्व
–आईएएनएस