Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आगराः मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली

आगरा के थाना ताजगंज के बुढ़ाना गांव में मामूली कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने युवक को गोली मार दी… वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए… गोली लगने से घायल हुए युवक वीरी सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है… जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है… वीरी सिंह के परिजनों का कहना है कि हमलावर पूर्व में भी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं… और उन्हें इस बात का शक था की वीरी सिंह उनकी पुलिस से मुखबिरी कर रहा था… इसी वजह से हमलावरों ने तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए… बुढ़ाना गांव में गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए… सीओ सदर का कहना है कि परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है… वारदात में शामिल हमलावरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Exit mobile version