Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आजम की गिरफ्तारी का झूठ

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो गई आजम की गिरफ्तारी की खबर
  • पुलिस ने किया खंडन, झूठ फैलाने वाले के खिलाफ दर्ज हुई FIR
  • वायरल खबर पुलिस अधिकारियों के व्हाट्सअप ग्रुप में भी फैल गई
  • एडीजी बरेली के निर्देश पर रामपुर पुलिस ने ट्वीटर पर दी सफाई

आजम , आजम, आजम .. अब फिर इनसे जुड़ी एक खबर फैली है जिसके फैलने से आजम से ज्याद पुलिस परेशान हो गई है .. खबर फैल गई कि आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस से गिरफ्तार कर लिया गया .. अब सोशल मीडिया तो आप जानते ही हैं कि तीर से कमान निकलने की देर हैं फिर वो कहां कहां जा सकता इसका अंदाजा किसी को भी नहीं . .यही हुआ सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि आजम खान गिरफ्तार हो गए हैं .. जबकि खबर हकीकत से कोसों दूर थी .. खैर सोशल मीडिया का इस्तेमाल त पुलिस भी कर रही है तो ये खबर इसी माध्यम उसके आला अधिकारियो तक भी पहंच गई तो फिर हलचल पैदा हो गई कि ये हुआ तो हुआ कैसे .. अब कयास और सवाल दोनो उठने लगे .. ये खबर रामपुर में उन व्हाट्सएप ग्रुप में भी पहुंच गई, जिसमें रामपुर पुलिस से जुड़े तमाम आलाधिकारी जुड़े हुए थे. जब बात ज्यादा बिगड़ती नजर आई तो एडीजी बरेली के आदेश पर रामपुर पुलिस को इस मामले में ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी… रामपुर के सामाजिक कार्यकर्ता दानिश खान ने बताया, रामपुर में डिबेट ग्रुप के नाम से व्हाट्सएप पर एक ग्रुप चलता है. रात को अचानक से सपा नेता आज़म खान की गिरफ्तारी के मैसेज वायरल होने लगे. हालांकि ग्रुप में रामपुर से जुड़े पुलिस के कई सब-इंस्पेक्टर और दूसरी रैंक के लोग भी शामिल हैं. लेकिन मैसेज के संबंध में कहीं से भी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही थी… सामाजिक कार्यकर्ता दानिश खान ने रामपुर पुलिस के अधिकारियों से गिरफ्तारी संबंधी जानकारी कर सोशल मीडिया पर बताया कि ये सिर्फ एक अफवाह है. इस पर भरोसा न करें और न ही इसे आगे फॉरवर्ड करें. इसके बाद दानिश खान की ओर से एडीजी बरेली, आईजी बरेली और रामपुर पुलिस को ट्विटर पर इस तरह के मैसेज वायरल होने की जानकारी दी और इसके बारे में जानकारी चाही… दानिश खान के ट्वीट पर एडीजी बरेली ने रामपुर पुलिस को निर्देश दिए कि वह इस मामले की जांच करें और जो लोग भी झूठा मैसेज वायरल कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें. इसके बाद रामपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. थाना कोतवाली में झूठा मैसेज वायरल करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही रामपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की सपा नेता आज़म खान की गिरफ्तारी से जुड़ा कोई मामला नहीं है. ये एक झूठी सूचना है… तो ये देखिए कि जिन आजम खान को गिरफ्तार करने के लिए न जाने कितने नोटिस और पुलिस कार्वाई हो गयीं उंही कि गिरपअतार क झूठी खबर फैलाने के आरोप में अब पुलिस उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर लिख रही है जिसने य झूठ फैलाया ..रामपुर गंज कोतावाली के एसएचओ ने भी कहा कि झूठ फैलाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है और आरोपी युवक की जांच भी कराई जा रही है

Exit mobile version