यूपी उप चुनाव में 11 सीटं पर मतदान हुआ लेकिन सबक निगाहे रामपुर सीट पर लगी रहीं .. सपा सांसद आजम खान पर दर्ज मुकदमों के बाद बनी स्थित पर पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी .. डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने घूम-घूम कर मतदान केंद्रो का दौरा किया… पुलिस अधिकारियो के साथ डीएम ने पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया उंहोंने पूरी प्रक्रिया पर नज रखी और ये भी देखा कि किसी मतदान केंद्र पर किसी तरह की अव्यवस्था तो नहीं है .. इसी बीच डीएम को एक रजा डिग्री कालेज साथ मतदान केंदों पर फर्जी एजेंट संदिग्ध भूमिका में नजर आए .. कुछ एजेंट ने सपा का एजेंट होना बताया जो कि फर्जी निकले जिसपर 3 ऐसे फर्जी एजेंट गिरफ्तार कर लिए गये .. वहीं बीएलओ भी संदिग्ध भूमिका में नजर आए इनमें महिलाएं भी शामिल हैं .. रजा डिग्री कालेज मतदान केंदर परही आजम और उनके परिवार की वोट डलती है और वहीं इस तरह का गड़बड़झाला सामने आया