Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

‘आजम को महिलाओं के आंसुओं का श्राप लगा है’

बीजेपी नेता और फिल्म एक्ट्रेस जया प्रदा ने रामपुर में भरी सभा में लोगों के बीच आजम और उसके परिवार के जले पर नमक छिड़का है…. ऐसी बात कही… कि आजम खान सुनेंगे तो अपने जज्बातों से भरे आंसुओं के गिरते एक बूंद को याद करने लगेंगे…. सोचेंगे…. क्या वाकई में उन्होंने ऐसा किया… बीजेपी नेता जया प्रदा ने सबसे बड़े दुश्मन आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा है… कि उन्हें महिलाओं के आंसुओं का श्राप लगा है

रैलियों में आजम खान के रोने पर जया प्रदा ने तंज कसते हुए कहा कि वो मुझे अच्छी अभिनेत्री कहा करते थे… लेकिन वो खुद अब क्या कर रहे हैं? अपनी पत्नी तजीन फातिमा के लिए प्रचार करते समय हाल ही में आजम खान कई चुनावी जनसभाओं में भावुक हो चुके हैं…. जमीन कब्जा करने के मामले में आज़म खान पर 86 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं…. उनके खिलाफ एसआईटी की जांच भी चल रही है…जया अपने आजम के इस हालत में पहुंचने पर तंज कसा है… उन्होंने कहा… ये उन महिलाओं का श्राप है, जिन्होंने उनकी वजह से आंसू बहाए…. वो अब हर जनसभा में रो रहे हैं…. वो मुझे अच्छी अभिनेत्री कहा करते थे लेकिन वो अब खुद क्या कर रहे हैं

Exit mobile version