मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा मानती हैं कि इनसाइड एज उनकी एक बेहद पसंदीदा परियोजना रही है।मुंबई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा मानती हैं कि इनसाइड एज उनकी एक बेहद पसंदीदा परियोजना रही है।
शो के दूसरे सीजन का प्रसारण आज से होगा। ऐसे में अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें शो की प्रचार गतिविधियों में शामिल न हो पाने का दुख है।
ऋचा ने कहा, मैं एक नई अघोषित परियोजना के लिए लखनऊ में शूटिंग कर रही थी। इनसाइड एज मेरी खुद की एक पसंदीदा परियोजना रही है, क्योंकि यह अपने तरह का एक पहला शो है और मैं खुद को इसकी कहानी के बेहद करीब पाती हूं और इसमें किए गए काम पर मुझे गर्व है।
करण अंशुमन द्वारा लिखित और निर्देशित शो का पहला सीजन एक काल्पनिक टी-20 क्रिकेट टीम मुंबई मावेरिक्स के इर्द-गिर्द घूमता है, जो पीपीएल (पावरप्ले टी20 लीग) का एक हिस्सा है।
शो के दूसरे सीजन में संजय सूरी, सयानी गुप्ता और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। इसका प्रसारण शुक्रवार यानी आज से अमेजॉन प्राइम पर होगा।
–आईएएनएस