Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

इस गांव में बेटियों ने संभाली शिक्षा की कमान !

अमरोहाः प्रधानमंत्री के “पढ़ें बेटियां-बढ़े बेटियां” के नारे की मंशा को अमरोहा की तीन बेटियां बाखूबी साकार कर रही हैं। अमरोहा के फत्तेहपुर जिवाई गांव की तीन बेटियों ने पढ़ाई के साथ अपने गांव के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का बीड़ा उठाया हुआ है। यह तीनों बेटियां पिछले तीन वर्षो से इस सराहनीय और नेक काम को अंजाम दे रही हैं। शीतल, प्रियंका और शिक्षा नाम की तीनों बेटियां जोया स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं और अपनी पढ़ाई के साथ साथ वह गांव के बच्चों का भविष्य संवारने में लगी हुई हैं। तीनों बेटियां शाम को दो घंटे कक्षाएं लगाती हैं और गांव के सभी बच्चों को निशुल्क पढ़ाती हैं। बड़ी तादाद में गांव के बच्चे इन बेटियों से पढ़ने आते हैं।

3 साल से गांव के बच्चों को फ्री में पढ़ा रहीं हैं अमरोहा की ये बेटियां | UP News

Exit mobile version