Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

उज्जैन में जल सम्मेलन सोमवार से

उज्जैन 15 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में क्षिप्रा सहित देश की नदियों की स्थिति पर चर्चा होगी। इसमें कई सत्र होंगे।

जल जन जोड़ो अभियान के संयोजक डॉ. संजय सिंह ने रविवार को बताया कि इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में जलपुरुष राजेंद्र सिंह, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बी.के. शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के समाज को नदियों से जोड़ना है। सम्मेलन के पहले दिन क्षिप्रा नदी के तट पर जलयात्रा निकाली जाएगी।

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि जलयात्रा में तीन हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर डॉ. रवि प्रकाश लंगर ने कहा कि देश की अधिकांश नदियां अपने निम्नतम प्रवाह में बह रही हैं। इससे नदी किनारे के परिवार प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही सूखा और जलसंकट बढ़ रहा है।

–आईएएनएस

Exit mobile version