Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

उप्र में प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने का प्रयास

प्रयागराज, 29 फरवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। उनकी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने काले झंडे दिखाने वालों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी यहां दिव्यांगजन और बुजुर्गो को सहायता उपकरण बांटने पहुंचे थे। जिन लोगों ने मोदी को काले झंडे दिखाए, वे लोग किस संगठन से जुड़े हैं अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध जता रहे थे। मोदी के भाषण के दौरान मीडिया गैलरी के पीछे से आए प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही काला झंडा दिखाकर नारेबाजी की कोशिश की, उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाकर वहां से बाहर निकाला। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

–आईएएनएस

Exit mobile version