महोबा, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की सूपा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार तड़के चलती ट्रेन से कूदकर राजस्थान की जयपुर जेल से पन्ना ले जाते समय एक कैदी फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया, जयपुर की जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रदीप उर्फ टिंकू को बुधवार तड़के राजस्थान पुलिस के छह जवान उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन) से मध्य प्रदेश की पन्ना जिले की एक अदालत में पेशी के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन सूपा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, कैदी शौचालय जाने के बहाने चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि फरार कैदी की खोज में ड्रोन कैमरों के अलावा तीन थानों की पुलिस को लगाया गया है, लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
— आईएएनएस