Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

एक Call और Shivpal दौड़े चले आए थाने

एक Call और Shivpal दौड़े चले आए थाने ! किसके लिए थाने पर शिवपाल ने बोल दिया हल्ला !

एक Call और Shivpal दौड़े चले आए थाने | The Rajneeti

देर रात थाने में क्या करने गए शिवपाल ?…सबसे बड़े खुलासे से मची हलचल !
शिवपाल को थाने में देखकर पुलिस हैरान…शिवपाल आगे खड़े थे सीना तान !
शिवपाल के एक्शन से अखिलेश गदगद…सियासत में शिवपाल का दांव ‘बेहद’ !

शिवपाल यादव थाने क्यों पहुंचे इसकी चर्चा तेज हो गई है…लखनऊ में सपाइयों में भी नाराजगी दिखी..कि उनके नेता को पुलिस थाने क्यों जाना पड़ा…यूपी में सबसे बड़े नेताओं की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम आता है…लेकिन रात में अचानक ऐसा क्या हो गया कि..शिवपाल यादव को लखनऊ की गौतमपल्ली थाने में जाना पड़ा…शिवपाल यादव के थाने के पीछे जाने की वजह आप जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे…कि शिवपाल यादव भी ऐसा कर सकते हैं…तो चलिए बताते हैं कि शिवपाल यादव को थाने जाने की जरुरत क्यों पड़ी..और इससे यूपी की सियासत में क्या असर होने वाला है…..यूपी में शिवपाल यादव फुल एक्शन मोड में आ गए हैं….अचानक ऐसा क्या हुआ कि शिवपाल यादव रातों रात थाने पहुंच गए…शिवपाल यादव को थाने में देखकर पुलिस वाले भी हैरान हो गए…किसी को नहीं समझ आ रहा था कि…इस तरह से शिवपाल यादव थाने पहुंच जाएंगे…शिवाल यादव ने पूरे दमखम के साथ अपनी सियासत में शक्ति दिखा दी है…जो बीजेपी को परेशान करने वाली है…यूपी में इस तरह का खेल शिवपाल यादव कर देंगे…की चर्चा हो जाएगी…राजनीति के माहिर शिवपाल यादव ने पुलिसवालों को भी नहीं बख्शा…और योगी सरकार में भी सीना चौड़करके थाने में घुसे…और एक शान बढ़ा दी…शिवपाल जब जब सरकार को चुनौती दिए हैं..सरकार पस्त ही हुई है…अब पुलिसवालों को भी शिवपाल यादव ने हिदायत दे दी…कि अगर हमसे पंगा लोगे तो महंगा पड़ेगा..शिवपाल यादव के इस एक्टिविटी की अखिलेश यादव भी तरीफ कर रहे हैं…अखिलेश यादव भी शिवपाल यादव के इस गेम को समझ नहीं पाए थे..लेकिन जब पूरी डिटेल्स उनको पता चली तो अखिलेश यादव भी खुशी से झूम उठे होंगे..क्योंकि ऐसा नेता पहली बार किसी ने देखा है जो आधी रात थाने में घुस गया….पुलिस वाले देखते ही रह गए….

पूरा मामला शुरू होता है..राजधानी लखनऊ से…जहां चेकिंग के दौरान शिवपाल यादव के निजी सचिव को पुलिस थाने ले गई..फिर क्या था..पुलिस की इस कार्रवाई से शिवपाल यादव नाराज हो गए…और रातों रात अपने समर्थकों को लेकर गौतमपल्ली थाने पहुंच गए….दरअसल पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी समय शिवपाल के निजी सचिव अंकुश की गाड़ी को भी रोका गया था….जिस पर निजी सचिव और पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी के पेपर्स दिखाने को लेकर विवाद शुरू हो गया….. पुलिस ने अंकुश को रोक लिया गया जिसकी सूचना पर शिवपाल यादव थाने पहुंच गए थे…. अफसरों के हस्तक्षेप के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया और अंकुश को भी छोड़ दिया गया..लेकिन शिवपाल यादव ने सरकार पर हमला बोल दिया…शिवपाल यादव ने कहा उनके पास असलहा और कोई-कोई चीज थी…असलहा वगैर था जो निकाला है और उसकी यानी निजी सचिव की गाड़ी के पिछली वाली सीट पर रख दिया….पुलिस वाले फंसाएंगे, वसुली करेंगे और ये तो पूरे प्रदेश में ही हो रहा है….प्रदेश में बहुत निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है….सपा के राष्ट्रीय महासचिव के थाने पर आने की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. …..सपा कार्यकर्ताओं ने वहां नारेबाजी भी की….हालांकि बाद में शिवपाल यादव ने उन्हें शांत कराया….. शिवपाल यादव के साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी थाना पहुंचे थे…लेकिन शिवपाल यादव ने जिस तरह से थाने जाकर अपने निजी सचिव को छुड़ाया…इस जलवे की चर्चा जोरो शोरो से है…क्योंकि शिवपाल यादव इस समय ठीक वैसी ही राजनीति कर रहे हैं…जैसे कभी नेताजी करते थे…फिलहाल देखना होगा कि..अभी इस मुद्दे पर आगे की सियासत कहां कहां तक जाती है…

Exit mobile version