Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

ओडिशा के मंत्री बोले, मुठभेड़ हैदराबाद पुलिस का सही कदम

भुवनेश्वर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के कानून मंत्री प्रताप जेना ने शुक्रवार को हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में चार आरोपियों के कथित मुठभेड़ पर पुलिस के कदम को सही ठहराया है।

मंत्री ने कहा, हैदराबाद की घटना बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। चार आरोपियों ने एक जघन्य अपराध किया था और मारे गए, क्योंकि उन्होंने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। मेरी निजी राय में आरोपी सजा के हकदार थे।

मंत्री ने कहा, मुझे नहीं पता कि मानवाधिकार आयोग या अन्य संगठन इस पर क्या कहेंगे, लेकिन दुष्कर्मियों के खिलाफ कुछ देशों में सख्त सजा दी जा रही है, जहां दुष्कर्म के आरोपी को गोली मारी जाती है और सार्वजनिक तौर पर सिर कलम कर दिया जाता है। जो कुछ भी हैदराबाद में हुआ है, सही कदम है और दरिंदों को सजा मिली है।

उन्होंने कहा कि देश में दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़े कानून की जरूरत है।

मंत्री ने कहा, कोर्ट के फैसलों व इस तरह के मामलों में सुस्त अदालती सुनवाई पर निर्भर रहने के बजाय इन आरोपियों को सजा देने के लिए शीघ्र सुनवाई के लिए कानूनी प्रावधान होना चाहिए।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश राउतराय ने कहा कि दुष्कर्मियों को मुठभेड़ में मारा जाना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अपराजिता सारंगी ने भी कहा कि हैदराबाद पुलिस ने सही कदम उठाया है।

राज्य भाजपा अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि कानून सम्मत तरीके से दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

–आईएएनएस

Exit mobile version