Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

औरैया: SDM कोर्ट में कर्मचारी ने करवाया कुरान पाठ

औरैया जिले के एसडीएम अजीतमल कोर्ट में कुरान पाठ का मामला सामने आया है… जहां किसी कर्मचारी ने तहसील परिषद के एसडीएम कोर्ट में नवाज पाठ करवाया है…. मामले में ADM ने बताया कि कब्रिस्तान के सामने तहसील का निर्माम करवा दिया गया है… ऐसे में यहां जो भी आता है बीमार पड़ जाता है… इसलिए तहसील भवन में कोर्ट का काम शुरू होने से पहले नवनिर्मित एसडीएम कोर्ट में इबादत कराई गई है… उन्होंने बताया कि ये किसी कर्मचारी ने किया है… जबकि एसडीएम पुलिस भर्ती कार्यक्रम में कानपुर गए हुए हैं… उन्होंने ये भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी… 

जब औरैया SDM की कोर्ट में हुआ कुरान का पाठ | #UPNews

Exit mobile version