Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को देनी होगी 1420 रुपए फीस

करतारपुर कॉरिडोर के लिए हर श्रद्धालु को करीब 1420 रुपए फीस देनी होगी. पाकिस्तान की ओर से मांगी जाने वाली 20 डॉलर की फीस पर सहमति बनने के संकेत हैं. इस तरह से भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए हर श्रद्धालु को करीब 1420 रुपये की फीस देनी होगी.


पाकिस्तान लंबे समय से इस फीस के लिए अड़ा हुआ था लेकिन भारत ने श्रद्धा को पैसों से अलग रखने की सलाह पाकिस्तान को दी थी. पाकिस्तान इस पर राजी नहीं हुआ है.
समझौते पर दस्तखत करने के दौरान पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर से श्रद्धालुओं पर 20 डॉलर की सर्विस फीस के बारे में विचार करने को कहा था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लंबे समय के बिना वीज़ा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में श्रद्धालुओं के जाने की मांग को देखते हुए और 12 नवंबर से पहले करतारपुर कॉरिडोर के शुरू हो जाने के पक्ष में सहमत होते हुए सरकार ने यह जता दिया है कि वो 23 अक्टूबर को इस मामले में समझौते पर दस्तखत के लिए तैयार है.

Exit mobile version