कानपुर में वकील और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। अधिवक्ता और पुलिस की कार आपस में टकराने के बाद जमकर चले लाठी-डंडे। रविवार देर रात कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड पर अधिवक्ता की कार और कल्याणपुर थाने की मोबाइल कार में आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना के बाद कार सवार सिपाहियों और अधिवक्ता के बीच जमकर मारपीट हुई।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक सिपाही का सिर फट गया। वहीं अधिवक्ता को भी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।