Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोविड-19 : कोरिया में हुए गोल्फ टूर्नामेंट ने बटोरी सुर्खियां

सियोल, 17 मई, (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही सभी तरह की खेल गतिविधयां बंद है और ऐसे में कोरियन एलपीजीए चैम्पियनशिप की वापसी ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रविवार को इसका समापन हुआ और लेकुवड काउंटी क्लब में खेली गई इस चैम्पयनिशप को पार्क ह्यून क्यूंग ने अपने नाम किया।

2018 में पेशेवर गोल्फ की तरफ मुड़ने वाली पार्क की यह पहली खिताबी जीत है।

चौथे और अंतिम दिन रविवार को पार्क ने पांच अंडर-67 का स्कोर कर खिताबी जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर बे सियोन वू और लिम ही होंग रहीं। इन दोनों ने क्रमश: 68 और 71 का स्कोर किया।

दक्षिण कोरिया की फुटबाल लीग, के-लीग भी इस महीने की शुरुआत से दोबारा मैदान पर लौट चुकी है। इसमें पहला मैच जेयनबुक मोटर्स और सुवान ब्लूविंग्स के बीच खेला गया।

–आईएएनएस

Exit mobile version