Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

क्यों किडनी बेचने को मजबूर हुए बीजेपी नेता ?

  • रायबरेली से बीजेपी नेता सुखेंद्र की पुकार
  • बीजेपी नेता किडनी बेचने को हुए मजबूर
  • बीजेपी के सुखेंद्र का ट्वीट- मैं कर्जदार हूं
  • ‘पांच करोड़ रुपये में किडनी खरीदने के लिए संपर्क करें’

यूपी में कांग्रेस के एक मात्र गढ रायबरेली पर पकड़ बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी ओर से पूरी ताकत लगा दी है… लेकिन रायबरेली बीजेपी में क्या सबकुछ ठीक है…. क्या वहां भाजपाई अपनी सरकार और उसके अधीन सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली से खुश हैं…. दूर से दिखने में सबकुछ ठीक दिखता है… लेकिन अंदरखाने कुछ ऐसी बात है… जिसने उसके नेता को रुलाकर रख दिया है… ऐसा यूं ही नहीं कह रहे हैं… रायबरेली में बीजेपी के सेक्टर प्रभारी सुखेंद्र तिवारी ने किडनी बेचने की इच्छा जताई है…. अपनी किडनी को पांच करोड़ रुपए में बेचना चाहते हैं…. इसके लिए उन्होंने ट्वीट किया है

ट्वीट में लिखा है, 2001 से 2017 तक एक रुपया का मैं किसी का कर्जदार नही था लेकिन भ्रष्टाचारी अफसरों को रिश्वत न देने की वजह से मेरा करोड़ो का नुकसान किया गया और मैं लाखो रुपया का बैंकों के कर्जदार हो गया हूँ कर्जा चुकाने के लिए मैं अपना एक गुर्दा बेच रहा हूं कीमत 5 करोड़… इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे। तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है… क्या भ्रष्टाचारी अधिकारी… या फिर उनकी पार्टी की सरकार… जिसके अधीन ये भ्रष्ट अधिकारी है

सुखेंद्र तिवारी रायबरेली में बीजेपी के सेक्टर प्रभारी हैं… उनकी गिनती जिले के बड़े शराब कारोबारियों में की जाती है… 2001 से इस व्यवसाय में रहे… लेकिन कभी भी कर्जदार नहीं हुए… और न ही कोई नुकसान उठाना पड़ा… अब 2017 से लगातार उन्हें परेशानियां उठानी पड़ रही हैं… अब इस सत्य को सत्य के तरीके से पेश करने में लगे हैं… सत्य को ध्यान में रखकर ट्वीट भी किया… लिखा सत्य को कहने के लिये किसी शपथ की आवश्यकता नहीं होती

Exit mobile version