Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

खनिज कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर पिछले हफ्ते दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच शुक्रवार को लोकसभा से खनिज कानून (संशोधन) विधेयक 2020 पारित कर दिया गया।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने खनिज कानून (संशोधन) विधेयक 2020 पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए सदन पटल पर रखा था। पिछले हफ्ते हुई हिंसा में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 263 लोग घायल हो गए थे। विपक्षी सदस्य इस पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। हंगामे के बीच ही खनिज कानून (संशोधन) विधेयक 2020 को पारित कर दिया गया।

विधेयक खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 में संशोधन और कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम 2015 में संशोधन के संदर्भ में है।

विपक्ष राष्ट्रीय राजधानी में हुए दंगों पर तुरंत चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार ने कहा है कि वह 11 मार्च को मामले पर निचले सदन में चर्चा के लिए तैयार है।

इससे पहले इस हफ्ते हंगामे के बीच विवाद से विश्वास विधेयक को लोकसभा में पास कर दिया गया।

–आईएएनएस

Exit mobile version