- एक छोटी सी गलती पड़ गई भारी
- खौलते तेल में जा गिरी बच्ची
- CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
- थोड़ी सी असावधानी और हो गया हादसा
झांसीः अगर आप मार्केट में अपने छोटे बच्चे के साथ जाते हैं तो ये खबर आपके लिये हैं… अगर आप गाड़ी पर चाभी लगाकर छोड़ देते हैं तो ये खबर आपके लिये है….अगर आप अपने बच्चे को गाड़ी पर छोड़ खरीददारी करते हैं तो ये खबर आपके लिये है… इस तस्वीर को जरा गौर से देखिये…..आपको लग रहा होगा….सबकुछ तो सामान्य हैं….तो आप गलत है…जब तब आपके दिमाग ये ख्याल आता है उतनी देर में ही एक स्कूटी दुकान के अंदर घुस जाती है….और स्कूटी पर सवार दो लोग…जिसमें एक बच्ची है और उस बच्ची के पिता है….पिता तो अलग गिरते हैं….लेकिन बच्ची सीधे गरम तेल में जा गिरती है
CCTV फुटेज झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टंडन रोड के पास के दुकान की हैं….जहां …एक शख्स स्कूटी पर अपनी बेटी के साथ मिठाई खरीदने आया था….इस फुटेज को देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जांएंगे…बच्ची स्कूटी पर आगे खड़ी है…अभी पिता स्कूटी से उतर पाते कि उससे पहले चाभी लगी स्कूटी का सेल्फ स्टार्ट कर दिया….फिर क्या था…स्कूटी अनियंत्रित होकर दुकान की ओऱ चली जाती है…औऱ बच्ची सीधे गरम तेल मे जा गिरती है
भला हो उन लोगो का जो वहां मौजूद थे….उन्होंने फौरन को बचाया.,…लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी….. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है.