Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गड्ढों को लेकर योगी की ‘डेडलाइन’ को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की ‘न’

  • खराब सड़को पर केशव का बयान
  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का खराब सड़को पर बयान
  • सड़कें बनती टूटती रहती हैं इनकी कोई डेडलाईन नहीं 
  • योगी ने गड्ढे भरे जाने की तय की थी डेडलाईन
  • बरसात में सड़कें टूटती ही हैं इसमें नया कुछ नहीं 

यूपी में सत्ता पर काबिज होने के बाद यूपी सरकार ने चंद ही महीनों के अंदर सड़को के गड्ढे भरे जाने की घोषणा की थी ये और बात है कि अब तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं .. ऐसा क्यों नहीं हो पाया या इसके पीछे क्या कारण रहे इस पर प्रदेश उप मुख्यमंत्री और पीडब्लूडी मंत्री केशन प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि सड़कें बनती व खराब होती रहती हैं. यह लगातार चलने वाला काम है, इसलिए इसमें कोई डेडलाइन कभी तय नहीं की जा सकती है. हालांकि सड़क बनाने व गड्ढों को भरने की गुणवत्ता पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है… कई  बार जब विपक्ष और जनता की तरफ से खराब सड़को को लेकर सवाल उठाए गए तो सरकार की तरफ से कई बार ऐसे आश्वासन दिए गए कि सड़को क जल्द से जल्द गड़डा मुख्त किया जाएगी . अभी हाल मे समाप्त हुए यूपी उप चुनाव के दौरान जब सीएम योगी को अचानक सड़क रास्ते से जाना पड़ा तो गड्ढों की वजह वो इतने आहत हुए कि उंहोंने लखनऊ में बैठक करके तुरंत गड्ढे भरे जाने का आदेश दिया .. लेकिन गड्ढे कितन भरे गए और अधिकारियो पर इसका कितना असर हुआ इसका कुछ खास पता नहीं चला . .लेकिन अब केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं ..उंहे सही कराया जा रहा है ..लेकिन उंहोंने ये भी कहा कि हर साल बारिश में सड़के खराब हो जाती हैं इसमें कुछ नया नहीं है .. यानी उंहोंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया . .अगर ऐसा ही था तो ये व्यव्सता तो पिछली सरकारों से चली आ रही है योग सरकरा ने इसमें क्या सुधार किया .. वहीं सड़को की सुधारन के लिए सीएम योगी ने 15 नवंबर की जो डेडलाइन तेय की थी उसको भी केशव प्रसाद मौर्य ने नकार दिया .. उंहोंने कहा कि सड़कें बनती व खराब होती रहती हैं. यह लगातार चलने वाला काम है, इसलिए इसमें कोई डेडलाइन कभी तय नहीं की जा सकती है. हालांकि सड़क बनाने व गड्ढों को भरने की गुणवत्ता पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है… अब सीएम की तरफ से दी गई डेडलाइन पर अधिकारि ना नुकर करें तो समझ आता है कि वो काम से बच रहे हैं लेकिन सूबे का उप मुख्यमंत्री और उसी मंत्रालय का मंत्री ये कहे कि सुधार के लिए कोई डेडलाइन नहीं हो सकती तो ये तो कई तरह क सवाल खड़े करने वाला बयान है .. इसमें हम केशव प्रसाद मौर्य की अक्षमता माने या योगी का गलत फैसला .. क्यंक केशव प्रसाद ने तो कह दिया है कि सड़क बनना निरंतर चलने वाला काम इसमें कोई डेडलाईन नहीं हो सकती .. 

Exit mobile version