गाजियाबाद में एक परिवार को उस वक्त शर्मिंदिगी झेलनी पड़ी जब रिंग सेरेमनी के दौरान हॉल में लगी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चल गया। वसुंधरा सेक्टर-चार स्थित एलना बैंक्वेट हाल में चल रही सगाई के दौरान अचनाक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा। इससे समारोह में शामिल लोग झेप गए। लड़की के पिता ने बैंक्वेट हाल के प्रबंधक व डीजे चलाने वाले दो युवकों के खिलाफ इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


मिली जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा सेक्टर-दो निवासी अरुण त्यागी की बेटी का एलना बैंक्वेट में शनिवार को रिंग सेरेमनी समारोह चल रहा था। समारोह के माहौल में लड़की व लड़का पक्ष के लोग नाच-गा रहे थे। एक-दूसरे से घुल मिल रहे थे। इस बीच समारोह स्थल पर लगे स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा। इससे समारोह में मौजूद लोग झेप गए। आनन-फानन में स्क्रीन बंद कराई गई। अरुण ने इसकी इंदिरापुरम थाना में शिकायत दी।