Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गुनाह के रास्ते पर Atique Ahmed के बेटे के चलने की बड़ी वजह सामने आयी

गुनाह के रास्ते पर Atique Ahmed के बेटे के चलने की बड़ी वजह सामने आयी… पिता ‘एक डर’ ने बेटों की जिंदगी बर्बाद कर दी !

गुनाह के रास्ते पर Atique Ahmed के बेटे के चलने की बड़ी वजह सामने आयी | Asad Ahmed | The Rajneeti

माफिया अतीक की व्हाट्सएप चैट में खुलासा…. मुस्लिम साहब का किया गया है जिक्र
अतीक ने तय कर लिया था… उसके पांचों बेटे क्या करेंगे… न डॉक्टर बनेंगे, न वकील बनेंगे

माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है… जेल से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी थी… मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज के रहने वाला है… अतीक के खौफ के कारण वह लखनऊ शिफ्ट हो गया था… अतीक ने साबरमती जेल से उसे वॉट्सएप पर मैसेज भेज कर धमकी दी थी.. ये मैसेज उमेश पाल की हत्या के बाद जांच टीम के सामने आया था… दरअसल, उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसा… इस दौरान बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से भी पूछताछ शुरू हुई… जांच टीम ने जब मोहम्मद मुस्लिम के मोबाइल फोन को खंगाला तो एक चैट उनके हाथ लगा… मोहम्मद मुस्लिम ने एमपी नाम से यह नंबर सेव रखा था… जनवरी में भेजे गए वॉट्सएप मैसेज में अतीक ने लिखा कि

मैं अभी मरने वाला नहीं हूं… इंशाअल्लाह, जल्द ही हिसाब शुरू कर देंगे…

अतीक अहमद के इस चैट में बेटों के वकील या डॉक्टर न बनने की बात भी कही गई है। इस वॉट्सएप चैट ने सनसनी मचा दी है…अतीक अहमद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को भेजे गए वॉट्सएप मैसेज में लिखा था कि

आपने अपनी अक्ल और किस्मत से पैसा कमाया है… लेकिन, हमारे जो पैसे हैं, उसको तुरंत दे दो… वो इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा… शायद, आपकी तरफ से ध्यान हट जाए… कम लफ्जों में ज्यादा समझना, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं… इंशाअल्लाह, एक्सरसाइज करता हूं… दौड़ता हूं। बेहतर है, हमसे आकर मिलो… मैं आपको आखरी बार कह रहा हूं… आप मेरे बेटे से ईडी-ईडी कर रहे हो… ईडी ने कभी आपका पैसा सीज नहीं किया… हमारे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न वकील… बेहतर ये है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है, उसकी हमें इलेक्शन में जरूरत है… हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं है… हमारे जो पैसे हैं, वह हमें दे दो… इस मैसेज के आखिर में अतीक अहमद, साबरमती जेल लिखा गया है…

अतीक अहमद की ओर से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को 5 करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई। इस चैट ने साफ कर दिया है कि वो साबरमती जेल से सिंडिकेट चला रहा था…वो फोन पर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था… उसके खौफ के साम्राज्य के पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे ऑपरेट कर रहे थे… अवैध वसूली के लिए वह सीधे लोगों को धमकी देता था… अतीक की हत्या के बाद ये राज अब बाहर आ रहे हैं… लोग खुलकर उसका नाम ले रहे हैं, जिन्हें वो पैसों के लिए धमकी देता था… बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम पर मामला सामने आया है कि उसने अतीक अहमद को 80 लाख रुपए दिए थे…अतीक अहमद की धमकी के बाद बिल्डर की ओर से दिए गए 80 लाख रुपए का इस्तेमाल उमेश पाल की हत्या की साजिश में किए जाने का दावा किया जा रहा है…इसी वॉट्सएप चैट ने जांच कर रही यूपी एसटीएफ के सामने साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद की तरफ सीधा इशारा किया था… इससे एक बात और साबित होती दिख रही है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश जनवरी माह से ही रची जा रही थी… 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेमसराय में जीटी रोड पर गाड़ी से उतरते समय उमेश पाल की हमलावरों ने घेर कर हत्या कर दी थी…

अतीक अहमद ने अपने बेटों के करियर को भी पहले ही तय कर लिया था… इस वॉट्सऐप चैट से साफ होता है कि वह अपने बनाए अपराध के रास्ते पर ही बेटों को चलाना चाहता था… उसने चैट में कहा था कि मेरे बेटे वकील या डॉक्टर नहीं बनेंगे… धमकी भरे चैट में इस प्रकार की बात के जरिए उनके अपराध की दुनिया में दाखिल होने का संकेत मिलता है… ल, अतीक के दो बेटे उमर और अली मारपीट और अवैध उगाही के आरोप में जेल में बंद हैं… तीसरे बेटे असद ने अतीक के चैट के आधार पर हिसाब कर दिया… यानी उमेश पाल की हत्या को अंजाम दे दिया… उमेश पाल हत्याकांड के इस आरोपी को झांसी के पास पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था

Exit mobile version