Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गोरखपुर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश

कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद जहां सभी से अफवाहों से दूर रहने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की कोशिश हो रही हैं वहीं इस कोशिश को पलीता लगाने वालों की भी कमी नहीं है .. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके गोरखपुर में एक ऐसी ही पोस्ट शेयर करके माहौल खराब करने की कोशिश की गई .. यहां फेसबुक पर फर्जी आईडी से एक शोयर पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया कि एक भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई .. इस खबर से पूरे गोरखपुर में अफरा तफरी मच गई .. पोस्ट शेयर करने वाले ने पार्षद क नाम दिया उसने लिखा गोरखपुर में भाजपा पार्शद अशोक पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर उसके नीचे एक बड़ी ही अजीब और भड़काऊ संदेश भी लिखा जो हम आपको स्क्रीन पर दिखा रहे हैं


इस खबर से जहा अफरातफरी मच गई वहीं माहौल खराब होने के भी पूरी संभावना बन गई है .. लेकिन खबर फर्जी है इस का पता तब चला जब ये पता चला की गोरखपुर में अशोक पाल नाम का कोई भाजप सांसद नहीं है.. नाम फर्जी है ये बताने में भाजपा को पूरा दिन लग गया .. लेकिन एक भाजपा पार्षद का नाम अशोक पाल से मिलत जुलता है जिसकी वजह से उनका दिनभर इसी खबर को लोकर बजता रहा .. भाजपा के एक पार्षद हैं गिरिजेश पाल.. दोनो नामों में पाल जुड़ा होने के कारण लोगों को लगा कि गिरिजेश पाल की हत्‍या हो गई है.. और इस अफवाह पर पार्षद और भाजपा नेता दिन भर लोगों को सफाई देते रहे.. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद भाजपा पार्षद गिरिजेश पाल का परिवार परेशान हैं


गिरिजेश पाल ने बताया कि जब से यह अफवाह फैली है तब से उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं… भाजपा के पदाधिकारियों ने इस हरकत पर संज्ञान लेते हुए बयान देते हुए कहा कि ये शरारत है.. भाजपा महानगर अध्‍यक्ष राहुल श्रीवास्‍तव ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्‍यान न दें। असमाजिक तत्‍व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी.. भाजपा पार्षद दल के उप ने भी कहा कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात हुई है.. अधिकारियों ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है.. एक शरारती तत्व ने तो अपनी हरकत कर दी लेकिन गोरखपुर के लोगों और भाजपा नेताओं ने समझदारी का सबूत दते हुए पहले तो ये संदेश दिया कि इस नाम का की पार्षद नहीं है वहीं माहौल खराब करने वाले इस व्यक्ति की तलाश कर उसे सजा दिए जाने की मांग भी की..

Exit mobile version