फेंग्शुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है… इनका बड़ा सा पेट समृद्धि का प्रतीक माना जाता है… इनका हँसता हुआ चेहरा खुशहाली और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है… और ये चीन में वैसी ही मान्यता रखता है जैसी हिंदू धर्म में माँ लक्ष्मी, कुबेर आदि की तस्वीरें रखना शुभ माना जाता है … चलिए आपको बताते हैं लाफिंग बुद्दा के प्रकार
मानसिक शांति के लिये
ध्यानमग्न बैठे हुए लाफिंग बुद्धा घर में रखने से मन को अपार शांति मिलती है मन में उथल पुथल नहीं मचती और काम में मन लगता है…
संतान सुख के लिये
लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति जिसमें वो कई सारे बच्चों के साथ बैठे होते हैं… ऐसी मूर्ति रखने से आप जल्द ही संतान सुख को प्राप्त करते हैं… लाफिंग बुद्धा दंपतियों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है…
भाग्य उदय के लिये
जो व्यक्ति आर्थिक तंगी में हो काम काज ना चल रहा हो तो लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति जो दोनों हाथों में कमंडल लिये हुए हो, घर में रखने से भाग्य उदय होने लगता है, कर्ज से मुक्ति मिलती है और काम काज बढ़ने लगता है
यदि किसी रोग का पता ना चल रहा हो
यदि किसी की बीमारी का पता नहीं लगा पा रहा हो तो आप लाफिंग बुद्धा के हाथ में पीले रंग का जापानी फूल लिये हो ऐसी मूर्ति को उस व्यक्ति के तकिये के पास लाकर रख दीजिये कुछ ही दिनों में जाँच से उसकी बीमारी का भी पता चल जायेगा साथ ही ईलाज के लिये भी दिशा मिलेगी…
घर में शुभता के लिये
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में शुभता का वास रहे हमेशा खुशहाली बनी रहे तो आप गठरी हाथ में लिये हुए लाफिंग बुद्धा घर में रखिये हमेशा शुभ होगा।
नकारात्मक शक्तियों से बचाव के लिये
जादू-टोनों,नजर आदि से व घर की नकारात्मक शक्तियों को यदि घर से दूर रखना है तो ड्रैगन के साथ बैठे हुए लाफिंग बुद्धा काफी अच्छे माने जाते हैं।
निर्णय शक्ति में कमी
जिस व्यक्ति को निर्णय लेने में डर लगता हो आत्मविश्वास की कमी हो लोग उसका हर बार फायदा उठाते हों तो ऐसे व्यक्ति को धातु से बनी हँसती हुई लफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखनी चाहिये इससे उस व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय शक्ति में भी वृद्धि होगी।
उपहार देने के लिये
यदि किसी को उपहार में लाफिंग बुद्धा देना है तो लेटे हुये लाफिंग बुद्धा देने चाहिये । यह देने वाले और लेने वाले दोनों के लिये काफी लाभकारी होता है… दोनों को समृद्धि की ओर ले जाता है …
ऑफिस के लिये
ऑफिस के लिये नाव में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा काफी फलदायी होता है… लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नाव ऑफिस के अंदर की ओर आती हु़ई दिखाई दे…
रोजगार के लिये
अच्छे रोजगार के लिये पोटली वाले लाफिंग बुद्धा ऑफिस या दुकान में रखने से रोजगार में वृद्धि होती है… अगर नया रोजगार शुरु किया है तो शुरुआत से ही लाफिंग बुद्धा रखने से जल्द ही रोजगार बढ़ जाता है और मुनाफा भी ज्यादा होने लगता है…
तो ये 10 लाफिंग बुद्धा आप अपनी जरूरत के अनुसार घर ला सकते हैं… ताकि आपके घर भी आए खुशहाली…