बीजिंग, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के एशियन संघ के मानद अध्यक्ष निकोलस प्लैट ने चीन-अमेरिका पहले चरण के आर्थिक और व्यापारिक समझौता संपन्न होने का स्वागत किया है।

निकोलस प्लैट ने पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के साथ चीन का दौरा किया था। उन्होंने बीती 12 दिसंबर को न्यूयार्क में कहा कि चीन और अमेरिका ने व्यापारिक समझौता कर रचनात्मक कदम उठाया है। मैं इसका स्वागत करता हूं। मेरा ख्याल है कि चीन और अमेरिका को द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर विचार करना चाहिए। समझौता संपन्न होने से दोनों पक्ष व्यापारिक गतिरोध से बाहर निकल आए हैं जो लाभदायक है।

निकोलस प्लैट ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंध उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। आशा है कि दोनों देशों की सरकार रणनीतिक विश्वास बढ़ाएंगी। अमेरिका-चीन सहयोग में संलग्न संस्थाओं और व्यक्तियों को विश्वास है कि दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

–आईएएनएस