Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3012 हुई

बीजिंग, 5 मार्च (आईएएनएस)। चीन में गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,409 होने के साथ ही इससे होने वाली मौतों की संख्या 3,012 हो गई।

साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट ने गुरुवार को बताया कि वुहान पार्टी के प्रमुख चेन यिक्सिन ने बुधवार को कहा कि घातक बीमारी के खिलाफ शहर की लड़ाई गंभीर अवस्था में पहुंच गई है। साथ ही देश के अन्य हिस्सों के लोगों के निरीक्षण का आदेश भी दे दिया गया है।

चेन ने कहा, वुहान में महामारी पर नियंत्रण पाना अभी भी कठिन है। यदि हम एक होकर इसे लेकर सख्त उपाय नहीं करते हैं, तो हम इसे फैलने से नहीं रोक पाएंगे।

चीन में इसके 139 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इससे होने वाली मौत के 31 नए मामले सामने आए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपने बयान में कहा कि हुबेई प्रांत में इसके 134 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसकी राजधानी वुहान शहर में 131 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं दुनियाभर में 92,000 लोगों के इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे होने वाली कुल मौतें 3100 हैं।

साउथ मॉर्निग पोस्ट के अनुसार, गुरुवार को चीन के बाहर इससे संक्रमित लोगों की संख्या, दक्षिण कोरिया 5766, इटली 3089, ईरान 2922, जापान में डायमंड प्रिंसेज के 706 मामलों के साथ 1023, फ्रांस 285, जर्मनी 262, अमेरिका 154, स्पेन 151, सिंगापुर 112, हॉन्गकॉन्ग 104, ब्रिटेन 85, कुवैत 56, नॉर्वे 56, आस्ट्रेलिया 52, मलेशिया 50, बहराईन 49, थाईलैंड 47, ताइवान में 42, स्विजरलैंड में37, कनाडा 33, स्वीडेन 32, आस्ट्रिया में 29, भारत में 29, संयुक्त अरब अमीरात 27, इराक 26, नीदरलैंड 24, बेल्जियम 23 हो गई है।

इसके अलावा आईलैंड 16, वियतनाम 16, लेबनान में 13, ओमन में 12 अल्जीरिया में 12, सैन मरीनों में 10, इजरायल में 10, मकाऊ में 10, क्रोएशिया में नौ, ग्रीस में आठ, कतर में आठ, फिनलैंड में सात, एक्वाडोर में सात, आयरलैंड में छह, मैक्सिको में पांच, पाकिस्तान में पांच, चेक रिपब्लिक में पांच, रूस में चार, सेनेगल में चार, रोमानिया में चार, पुर्तगाल में चार, बेलारुस में चार, फिलीपींस तीन, अजरबैजान में तीन, न्यूजीलैंड में तीन, जॉर्जिया में तीन, ब्राजिल में दो, इंडोनेशिया में दो, स्लोवेनिया में दो, हंगरी में दो, एस्टोनिया में दो, मि में दो और पोलैंड, लातविया, नाइजीरिया, डोमनिकन रिपब्लिक, नेपाल, सऊदी अरब, मोरक्को, लक्जमबर्ग, लीथुनिया, उत्तरी मेसिडोनिया, श्रीलंका, कंबोडिया, एंडोरा, जॉर्डन, ट्यूनिशिया, युक्रैन, अफगानिस्तान, अरमेनिया, अर्जेटीना और चीली में एक-एक मामले सामने आए हैं।

–आईएएनएस

Exit mobile version