बीजिंग, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन और रूस ने चीन-रूस संबंध, अंतर्राष्ट्रीय मामलों और बहुपक्षीय ढांचे में सहयोग, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग और सैन्य सुरक्षा सहयोग पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया और व्यापक सहमति जताई।बीजिंग, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन और रूस ने चीन-रूस संबंध, अंतर्राष्ट्रीय मामलों और बहुपक्षीय ढांचे में सहयोग, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग और सैन्य सुरक्षा सहयोग पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया और व्यापक सहमति जताई।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, वैदेशिक मामला आयोग के प्रमुख यांग च्येछी ने रूसी सुरक्षा सम्मेलन के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव के साथ 15वें चरण की चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा वार्ता की अध्यक्षता की।
दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि रणनीतिक सुरक्षा वार्ता की भूमिका निभाते हुए नेताओं के बीच संपन्न सहमति का कार्वान्वयन करने के साथ-साथ आपसी राजनीतिक विश्वास और रणनीतिक सहयोग बढ़ाया जाएगा, बाहरी शक्ति के हस्तक्षेप का दृढ़ विरोध किया जाएगा, एक दूसरे के मूल हितों का समर्थन किया जाएगा, राजनीतिक और संस्थागत सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
चीनी पक्ष ने कहा कि रूस अध्यक्ष देश होने के नाते अगले साल शांगहाई सहयोग संगठन और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। चीन रूस का पूरा समर्थन करेगा। दोनों देश एक साथ अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय शांति, स्थिता और समृद्धि बढ़ाएंगे।
(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
— आईएएनएस