Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

चेन्नई वनडे : पंत और अय्यर चमके, भारत का सम्मानजनक योग (लीड-1)

चेन्नई, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 288 रन बनाए। पंत और अय्यर के अलावा रोहित शर्मा ने 36, केदार जाधव ने 40 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ, कीमो पॉल और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 21 रन के कुल योग पर लोकेश राहुल (6) का विकेट गंवा दिया। राहुल को कॉटरेल ने शेमरान हिटमायेर के हाथों कैच कराया।

इसके बाद विकेट पर कप्तान विराट कोहली आए लेकिन वह चार रन के निजी योग पर कॉटरेल की गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए। कोहली का विकेट 25 के कुल योग पर गिरा।

अय्यर ने इसके बाद आकर रोहित के साथ पारी को संवारने की जिम्मेदारी ली। दोनों संभलकर खेल रहे थे। 80 रन के कुल से बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

–आईएएनएस

Exit mobile version