रांची, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। झारखंड में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार को यहां 15 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा 14.91 प्रतिशत मतदान टुंडी विधानसभा सीट पर और सबसे कम 6.6 प्रतिशत मतदान गिरिडीह सीट पर दर्ज किया गया।

इस चरण में 23 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 221 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और लगभग 48 लाख मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार बोकारो सीट से लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार निरसा सीट पर हैं।

कुल 15 में से तीन- देवघर, जमुआ और चंदनकियारी सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं जबकि शेष 12 सीटें सामान्य हैं।

देवघर, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिलों की 15 सीटों पर कुल 47,81,422 मतदाता हैं।

जहां 10 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा वहीं शेष सीटों- जमुआ, गिरिडीह, दुमरी और तुंडी पर मतदान अपराह्न् तीन बजे खत्म हो जाएगा।

इस चरण में कुल 6,101 मतदान बूथों में 4,296 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 405 बूथों को अति संवेदनशील, वहीं गैर-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 546 बूथों को अतिसंवेदनशील और 2,665 बूथों को संवेदनशील चिह्न्ति किया है।

प्रमुख उम्मीदवारों में श्रम मंत्री राज पालीवार, पर्यटन विकास मंत्री अमर कुमार बउरी, रागिनी सिंह, राज किशोर महतो और धुल्लो महतो हैं।

–आईएएनएस