लंदन, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज टायसन फ्यूरी अपने ट्रेनर बेन डेविसन से अलग हो गए हैं।
दो महीने बाद डियोटे विल्डर के साथ टायसन का रीमैच होना है और इससे ठीक पहले ही वह अपने ट्रेनर से अलग हो गए हैं।
फ्यूरी ने हालांकि साफ कर दिया है कि वह विल्डर के साथ होने वाले मुकाबले की तैयारी जेवान हिल की देखरेख में करेंगे। हिल महरूम ट्रेनर इमैनुएल स्टीवार्ड के भतीजे हैं।
31 साल के फ्यूरी को विल्डर के खिलाफ दो बार नाकआउट झेलना पड़ा है लेकिन इससे उबरते हुए वह टॉम श्वार्ज और ओट्टो वालिन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए वापसी के संकेत दे चुके हैं।
–आईएएनएस