Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

ठांय-ठांय के बाद टिक-टिक घोड़ा वाली पुलिस !

  • उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और कारनामा
  • ठांय-ठांय के बाद टिक-टिक घोड़ा वाली पुलिस !
  • UP पुलिस ने अब डंडा को बनाया घोड़ा
  • डंडे पर सवार UP पुलिस चली बदमाश पकड़ने !

फिरोजाबादः ये तस्वीर तो आपको याद होगी ही….ये कारस्तानी आपको याद तो होगा ही…इस अदम्य साहस की हर किसी ने अपने अंदाज में तारीफ के पुल बांधे थे…इस तस्वीर को जिसने देखा था उसे उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा हो गया कि….ये पुलिस सिर्फ ठांय ठांय से ही बदमाशों को पकड़ लेगी…अब उत्तर प्रदेश पुलिस की एक और अदम्य साहस की तस्वीर दिखाते हैं…जिसको देखने के बाद वाकई में आपका मन अपनी जगह पर खड़े होकर SALUTE करने का करेगा

उत्तर प्रदेश पुलिस की बेहद रोचक तस्वीर फिरोजाबाद की हैं….ठांय-ठांय के बाद इस टिक-टिक घोड़े वाली पुलिस का ये वीडियो अब वायरल होने लगा है….लोग अपने अंदाज में इसपर चुटकी ले रहे हैं….और उत्तर प्रदेश पुलिस से सवाल पूठ रहे हैं….कि ठांय ठांय की तरह ही क्या फिरोजाबाद पुलिस घोड़े की आवाज निकाल रही है

लोगों ने जब सवाल पूछा तो….तो ना चाहते हुए भी…फिरोजाबाद पुलिक को अपने OFFICIAL ACCOUNT से द्विट करना पड़ा….और जवाब सुन आप सर पकड़ लेंगे कि वाह क्या जवाब आया है…फिरोजाबाद पुलिस के मुताबिक बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा था…और जनपद में घुड़सवार पुलिस ना होने के कारण…घुड़सवार पुलिस कार्यवाही का रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रतीकात्मक अभ्यास कराया गया….अभ बताओ भला….जनपद में घुड़सवार पुलिस की कमी है तो इसका फायदा क्या….ये तो वहीं बात हो गई कि सूत न कपास जुलाहे की लठ्मलठा

ऐसा पहली बार नहीं है कि यूपी पुलिस इस तरह के कामों से चर्चा में रहती है…. पहले भी कई जिलों में मॉक-ड्रिल के दौरान बंदूक से फायर नहीं होने और बदमाशों को डराने के लिए मुंह से ही ‘ठांय-ठांय’ की आवाज निकालने वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं…अब पुलिस के इस निराले अंदाज का वीडियो को लोग खूब वायरल कर रहे हैं और जमकर इस वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं

Exit mobile version