डेंगू के डंक से लोगों को बचाने वाले डॉक्टर ही डेंगू का शिकार हो गए हैं… बांदा जिले के बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्सा अधीक्षक डेंगू की चपेट में आ गए हैं… और उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है… मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद अनवर बुखार से पीड़ित हैं और उन्हें दो दिन पूर्व जिला अस्पताल लाया गया… यहां उनकी जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए… जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है… गांव में कई अन्य लोगों भी डेंगू की चपेट में हैं… डेंगू के डंक पर काबू पाने के लिए जिले का मलेरिया विभाग दवा का लगातार छिड़काव कर रहा है… डेंगू मच्छर सफाई के लिए मलेरिया विभाग दवा छिड़काव के दावे कर रहा है… दूसरी तरफ मच्छरों का प्रकोप थम नहीं रहा… डेंगू के आए दिन केस सामने आ रहे हैं… बबेरू सीएचसी अधीक्षक को सोमवार शाम जिला अस्पताल लाया गया… जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए… वहीं दूसरी तरफ डेंगू मरीज के रूप में गिरवां थाने के मकरी गांव की शांति देवी पत्नी परमात्मादीन और जमुनीपुर गांव के भोला शर्मा को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है… उन्हें डेंगू बताया गया है… प्रशासन चाहे जितने भी दावे कर ले लेकिन आपके हकीकत आपके सामने है