Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

डैनिएल हैरी पॉटर की फिल्मों से क्यों बना रहे दूरी?

लंदन, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता डैनिएल रैडक्लिफ ऐसी परियोजनाओं में निरंतर शामिल हो रहे हैं, जिनसे उन्हें हॉगवर्ट्स से दूर जाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने अब इस बात का खुलासा किया है कि क्यों वह हैरी पॉटर की फिल्मों में अपने किरदार को दोहराना नहीं चाहते हैं।

फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम जैसी फिल्मों में क्या वह हैरी पॉटर के रूप में अपनी वापसी करेंगे? इस सवाल पर रैडक्लिफ ने वेरायटी को बताया, मुझे नहीं लगता। मुझे ना कहना पसंद नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा नहीं है जिसे करने के लिए मैं तत्पर हूं। मुझे ऐसा लगता है कि ये फिल्में अब आगे बढ़ चुकी हैं और मेरे बिना भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन है। मैं इसे ऐसे ही रखना चाहता हूं।

साल 2001 से 2011 से इस किरदार में दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाले इस अभिनेता ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं किसी भी फ्रेंचाइजी में वापस नहीं लौटूंगा, लेकिन मुझे वह लचीलापन पसंद है, जो अब मेरे करियर के साथ है। अब मैं किसी ऐसी स्थिति में नहीं पड़ता चाहता, जहां पहले से ही मैं सालों के लिए एक ही सीरीज में बंध जाऊं।

डैनिएल जल्द ही फिल्म एस्केप फ्रॉम प्रिटोरिया में नजर आएंगे।

–आईएएनएस

Exit mobile version