Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

तमिलनाडु में सीएए के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

चेन्नई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ एकता दिखाने के लिए तमिलनाडु के कॉलेज छात्रों ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया।

बीते दिन नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली स्थिति जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई थी।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ चेन्नई उपनगरीय रेलवे टर्मिनल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने कानून, राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटीएम) के छात्रों ने परिसर के अंदर एक जुलूस निकाला। इसी तरह, यहां लोयोला कॉलेज के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किया।

तिरुवन्नामलाई में सरकारी आर्ट्स कॉलेज के छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। खबरों के अनुसार, कोयंबटूर और मदुरै में भी छात्रों ने विरोध किया।

इस बीच द्रमुक के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सीएए के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन करेगी।

–आईएएनएस

Exit mobile version