Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

तीनो शूटर्स का Lawrence Bishnoi और Sundar Rathi Gang से क्या है कनेक्शन ?

तीनो शूटर्स का Lawrence Bishnoi और Sundar Rathi Gang से क्या है कनेक्शन ?… दोनों गैंग्स ने किस तरह से मदद पहुंचाई जानिए ?

तीनो शूटर्स का Lawrence Bishnoi और Sundar Rathi Gang से क्या है कनेक्शन ? | The Rajneeti


अतीक के हत्यारों में से एक पर कुख्यातों का हाथ… इसलिए मिल गया बाकी आरोपियों का साथ !
फिर सुर्खियों में आया लॉरेंस बिश्नोई का नाम… इस बार सलमान की वजह से नहीं… बल्कि शुटर्स ने नाम को चर्चा में लाया
सुंदर भाटी गैंग से भी कनेक्शन… शह पर अतीक के खिलाफ कर दिया कत्ल वाला एक्शन !
4 दिन उस शूटर ने कहा था… कुछ बड़ा करूंगा… कहने वाले कह रहे हैं… अतीक के हत्यारों का लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से भी कनेक्शन!

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई… पुलिस कस्टडी में उसे मारा डाला गया… तीन शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गए… और अब इन तीनों के हाथ आते ही डॉन लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में आ गया… तिहाड़ जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद है… लेकिन पंजाब सिद्धू मुसेवाला को मारने वाले इस डॉन की चर्चा यूपी में खूब हो रही है… कहा जा रहा इसी के शह पर पर प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के 45 साल के आतंक का अंत हुआ… इस सनसनीखेज़ डबल मर्डर के बाद प्रयागराज पुलिस सवालों के घेरे में है, विपक्ष योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहा है… लेकिन चर्चा लॉरेंस बिश्नोई की भी हो रही है…

अतीक-अशरफ मर्डर केस में एक और नया खुलासा हुआ है… पर्दे के पीछे से जो खबर आयी… शूटर्स का कनेक्शन कई बड़े गैंग से था… अतीक और अशरफ के हत्यारों का कनेक्शन लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से था। ये शूटर्स सुंदर भाटी गैंग के भी संपर्क में रहते थे… हमीरपुर जेल में सनी सिंह की मुलाकात सुंदर भाटी से हुई थी वहीं से दोनों के बीच कनेक्शन बना… वहीं से सनी को मेड इन तुर्की जिगाना पिस्टल मिली, इसी पिस्टल से सनी ने अतीक पर पहली गोली चलाई… बताया जा रहा है कि चार दिन पहले सनी सिंह ने अपने कुछ करीबी लोगों से कहा था कि वो कुछ ऐसा बड़ा करने वाला है जिससे सब लोग उसका नाम जान जाएंगे…
दूसरी बार साबरमती जेल से अतीक और बरेली जेल से अशरफ को लाने की खबर मीडिया में देखते ही, तीनों शूटर्स ने उनकी हत्या का प्लान बनाना शुरू कर दिया था… तीनों कई दिनों से अतीक और अशरफ की रेकी कर रहे थे। जिस वक्त अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था… उस वक्त प्रयागराज से ठीक पहले मीडिया के काफिले के साथ उन्होंने अतीक को फॉलो किया था… खबर ये है कि कोर्ट में पेशी के दौरान भी तीनों शूटर्स अतीक को फॉलो कर रहे थे… पुलिस जब दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर निकली थी उस वक़्त भी तीनों शूटर्स उनके आस-पास थे…

हत्यारे पत्रकारों के भेष में उन्हें फॉलो करते थे… वो गले में प्रेस का आईकार्ड, हाथ में माइक और कैमरा लेकर अतीक को फॉलो कर रहे थे… इनका मकसद दोनों की हत्या करके अपना खौफ कायम करना था। इस डबल मर्डर की प्लानिंग में इन तीनों के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे…। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है जिसमें दो अज्ञात हैं…

शूटर्स ने माफिया ब्रदर्स को मारने के लिए जिस गन का इस्तेमाल किया है वह अवैध तरीके से भारत आती है… इतना ही नहीं इस पिस्टल का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी कनेक्शन है… वहीं मर्डर केस की FIR से ये भी खुलासा हुआ है कि हमलावरों का एक साथी भी घायल हुआ है…. अतीक और अशरफ पर जब हमलावर गोली चला रहे थे, तो वहां मौजूद उनके एक साथी को भी गोली लग गई…बता दें कि अतीक-अशरफ के मर्डर के बाद सोशल मीडिया पर चल रहा है कि प्रयागराज के चकिया इलाके में टेंशन है… लोग घरों में कैद हैं, दुकानें बंद हैं। वहीं रामगोपाल यादव ने कहा है कि सीएम योगी के मिट्टी में मिलाने वाले बयान की वजह से अतीक और अशरफ की हत्या हुई है… योगी के करीबी अफसर माफिया से मिले हैं और वो अफसर साजिश में शामिल हैं। रामगोपाल यादव ने ये भी सवाल उठाया कि रात में मेडिकल चेकअप के लिए क्यों ले गए…

Exit mobile version