Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

दिल्ली : जामिया शिक्षकों, केजरीवाल ने हिंसा की निंदा की

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ रविवार को दोपहर बाद भड़की हिंसा को लेकर निंदा की।

एसोसिएशन ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में खुद को हिंसा से दूर बताया। इसमें जामिया के छात्रों से राजनेताओं द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन से दूर रहने की अपील की।

एसोसिएशन ने सोमवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदर्शन में जामिया के नाम के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा होगी।

इस बीच, आप के स्थानीय विधायक के जामिया छात्रों के हिंसापूर्ण प्रदर्शन में शामिल होने की रिपोर्ट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के पास हुई हिंसा की निंदा की है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, किसी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर रविवार की हिंसा तीन दिन के भीतर हुई दूसरी हिंसा है।

शुक्रवार को जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था, जिसमें हिंसा हुई थी।

–आईएएनएस

Exit mobile version