मिर्जापुर में नमक-रोटी कांड वाले डीएम अनुराग पटेल शासन में पटके गए। बता दें कि मिर्जापुर में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी परोसी गई, इसको कवर करने वाले पत्रकार को जेल में डाल दिया गया। जिसके बाद से ही डीएम अनुराग पटेल की कार्यशैली विवादों के घेरे में थी।
नमक-रोटी कांड वाले डीएम शासन में पटके गए
