Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

नाइव्स आउट के सीक्वेल पर विचार कर रहे निर्देशक

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। डेनियल क्रैग और क्रिस इवांस अभिनीत मर्डर मिस्ट्री या हत्या के रहस्य पर आधारित फिल्म नाइव्स आउट के निर्देशक रियान जॉनसन इसकी अगली कड़ी की पेशकश करने पर विचार कर रहे हैं।

उनका कहना है कि एक नए रहस्य का पता लगाना वाकई में बेहद दिलचस्प होगा।

जॉनसन ने आईएएनएस को बताया, मैं इसे एक सीक्वेल के तौर पर नहीं, बल्कि एक अन्य रहस्य के तौर पर सोचता हूं। ठीक उसी अंदाज में, जिस तरह से अगाथा क्रिस्टी ने इसे कहा है।

इस ऑरिजिनल फिल्म में जॉनसन ने क्रिस इवांस, डेनियल क्रेग, अना डे अर्मास और जेमी ली कार्टिस जैसे बेहतरीन कलाकारों को चुना है। लायंसगेट प्रोजेक्ट (अमेरिकी फिल्म निर्माण कंपनी) को भारत में 29 नवंबर को रिलीज किया गया।

जॉनसन ने आगे कहा, हम सीक्वेल के बारे में पुरजोर विचार करेंगे। मैं खुद से इसमें पहल नहीं करना चाहता। देखते हैं किस तरह से इसमें आगे काम होता है।

–आईएएनएस

Exit mobile version