निकाय चुनाव से पहले Asaduddin Owais iका Akhilesh Yadav का झटका, एक तीर से अखिलेश ने कर दिए दो निशाने, सब हैरान…

यूपी में शुरू हुई जोड़तोड़ की लड़ाई…गर्मी के मौसम में सियासी पारा हाई !
ओवैसी को अखिलेश यादव का झटका…मायावती की राजनीति को फटका !
ओवैसी की नेता अब साइकिल पर सवार…मायावती भी रणनीति से बेकरार !
अखिलेश का दांव कर जाएगा काम ?…गलती नहीं होगी मिलेगा इनाम !

अबकी बार लगता है अखिलेश यादव पूरे फुल फॉर्म में है…निकाय चुनाव से ही अखिलेश यादव का दांव धीरे धीरे ही सही लेकिन परवान चढ़ने लगा है…बीजेपी और बसपा को तो परेशान कर रखा ही था…अब ओवैसी की दाल भी गलने नहीं दे रहे हैं…क्योंकि अखिलेश नहीं चाहते कि किसी दूसरी पार्टी का दखल बीजेपी को हराने में हो…बल्कि अखिलेश यादव फुल कॉन्फिडेंस में हैं कि वो बीजेपी को पटखनी दे सकते हैं…लेकिन इस बीच ओवैसी से बैर भी हो गया है….ओवैसी ने नहीं सोचा था कि..अखिलेश यादव उनके साथ ऐसा करेंगे…विधानसभा के चुनाव में अखिलेश से हाथ मिलाने के लिए ओवैसी ने बहुत हाथ पैर मारे लेकिन अखिलेश यादव ने ओवैसी को भाव नहीं दी…ऐसे में एक बार फिर से जब नगर निकाय चुनाव का ऐलान हुआ तो ओवैसी को अखिलेश यादव ने तो बड़ा झटका ही दे दिया…क्योंकि किसी भी कीमत पर ओवैसी को टिकना नहीं देना है..ये लगता है सपा की रणनीति का हिस्सा हो गया है…क्योंकि ओवैसी पर आरोप लगते रहे हैं कि…वो बीजेपी के साथी हैं..लेकिन अंदरखाने…ऐसे में रणनीति की मिशाल पेश होते ही पूरी की पूरी कहानी अखिलेश यादव के फेवर में हो गई…क्योंकि माजरा ही कुछ ऐसा है….ओवैसी को नही पता था कि…वो जिस तैयारी के लिए मंथन कर रहे हैं चुनाव से पहले ही उस तैयारी पर सेंध लगने वाली है…क्योंकि अखिलेश यादव ने ऐसा ही कुछ किया है…जो किसी को हजम नहीं होगा…खासतौर पर ओवैसी को तो बिल्कुल नहीं….फिर ओवैसी को चिढ़ तो होना ही था…बात नगर निगम चुनाव की है…फिरोजाबाद से जुड़ी है…जहां अखिलेश यादव ने ओवैसी की खींची रेखा को क्रास किया…औऱ बड़ा झटका दे मारा है….शायद इसिलिए ओवैसी का भी पारा हाई है…उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि..अखिलेश यादव ऐसा कुछ कर जाएंगे…बसपा, बीजेपी तो ठीक थी..लेकिन ओवैसी का गेम भी अब अखिलेश ही खत्म करेंगे…

इसकी शुरुआत तब हुई..जब अखिलेश ने मेयर के लिए लिस्ट जारी की….इस लिस्ट में एक नाम ऐसा था…जिसकी चर्चा तेज हो गई…काजल निषाद…जो गोरखपुर से लड़ेंगी…लेकिन इस बीच एक और सामने आया जिसने ओवैसी को हिलाकर रख दिया….ओवैसी भी अब गुस्से से लाल हो गए हैं…कि अखिलेश यादव ने उनके साथ ऐसा क्यों किया….ओवैसी सोच रहे हैं कि…हम तो साथ मिलाने को तैयार हैं…लेकिन न ही अखिलेश भाव दे रहे हैं और न ही साथ दे रहे हैं…लेकिन अब ये झटका हमें बर्दाश्त नहीं होता…कि अखिलेश यादव ऐसा करेंगे..वो भी नगर निकाय के चुनाव में…फिरोजाबाद के लिए सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और मशरूर फातिमा को अपना उम्मीदवार बनाया है…..जहां 2017 में फातिमा ओवैसी की पार्टी में थीं तो वहीं उनके पति बसपा की राजनीति करते हैं…मतलब साफ है मुस्लिम वोटर्स को साधने की है…मुस्लिम वोटर्स को अपने पाले में डालने के लिए रणनीति को धार दे दी है… मशरूर फातिमा 2017 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ी थीं…लेकिन हार गई थीं…फिर 2017 के नगर निकाय चुनाव में फिर से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से लड़ीं…लेकिन दूसरे नंबर रहीं…अब फिर से मौका था तो अखिलेश यादव ने मौका नहीं गंवाया…और ओवैसी की प्रत्याशी को अपने पाले में डाल लिया…अब अखिलेश यादव के इस दाव से सबसे बड़ा झटका अगर किसी को लगा है तो मायावती और ओवैसी को लगा है….क्योंकि जोड़तोड़ की राजनीति यूपी में हो सकती है…ऐसे में भला अखिलेश यादव कहां पीछे रहने वाले थे..अब देखना होगा कि..आगे की इस सीट पर कैसी लड़ाई होती है…या माजरा कहां जाकर टिकता है….