लखनऊः यूपी परिवहन विभाग ने शनिवार को परिवहन निगम मुख्यालय का ट्विटर हैंडल की शुरूआत की। हैंडल की शुरुआत यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने की। जिस पर बस यात्री सफर के दौरान आने वाली मुश्किलों की शिकायत कर सकेंगे जिसका त्वरित गति से निराकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के 20 क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में भी ट्विटर का शुभारंभ किया गया।