Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

प्याज के बढ़ते दाम देख निकले आंखों से आंसू !

कभी किचन का जायका बढ़ाने वाली प्याज आज ग्राहकों का जायका बिगाड़ रही है वजह है प्याज की बढ़ती हुई कीमतें जहां खुदरा बाजार में एक ओर 90 से ₹100 किलो प्याज बेची जा रही है वहीं दूसरी ओर मंडी में भी थोक धाम आसमान छू रहे हैं इसके पीछे की असल वजह क्या है इसको बताने को हालांकि कोई तैयार नहीं मगर थोक दुकानदारों के मुताबिक प्याज की कीमतें पीछे से ही बड़ी आ रही हैं जिसके चलते खुदरा मूल्य में भी बढ़ोतरी हो गई है ऐसा पहली बार नहीं है की जायका बनाने वाली प्याज अपने बढ़ते रेटो के चलते जायका बिगाड़ रही हो इससे पहले भी प्याज के दाम ₹100 रुपये किलो से ऊपर तक पहुंच चुके थे हालांकि पिछले कुछ समय से प्याज के दाम 50 से 60 में चल रहे थे लेकिन एकाएक यह बढ़कर 70-80 प्रति किलो हो गए हैं जिसका सीधा सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है और प्याज…. गृहिणियों का बजट बिगाड़ रही है

गाजियाबाद : प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों की आँखों से निकले आंसू | UP News

Exit mobile version