प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों को इतना परेशान कर रखा है कि लोग प्याज खरीदने के लिए अपने गहने तक गिरवी रख रहे हैं… प्याज की कीमत 100 से 80 रुपये प्रति किलो होने की वजह से काशी के लोग काफी निराश हैं… लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द प्याज की कीमतों पर नियंत्रण करे
ये तस्वीरें वाराणसी की हैं… और जो दुकान दिख रही है वो किसी सब्जी की दुकान नहीं है बल्कि ज्वैलरी शॉप है.. ज्वैलरी शॉप… अब आप सोंच रहे होंगे की ज्वैलरी शॉप में प्याज कबसे बिकने लग गया… सोंचना वाजिब है आपका… अब हम बतातेहैं आपको कि आखिर इस ज्वैलरी शॉप पर प्याज क्यों बिक रहा है… दरअसल प्याज की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि लोग यहां अपने गहने गिरवी रखर प्याज ले जाते हैं… और हां ऐसे ही नहीं प्याज लेने के लिए आधार कार्ड भी लाना पड़ता है