फिल्म रिलीज के बाद Salman Khan को मार डालेंगे ! देखिए…जब धमकीबाज का पता चला तो सलमान हैरान हो गए

ट्रेलर रिलीज के बाद धमकी…फिल्म रिलीज के बाद लेगा जान…मुश्किल में सलमान !
किसी का भाई किसी की जान के पीछे कौन पड़ा…सलमान को मारने पर अड़ा !
फिल्म के ट्रेलर में ऐसा क्या देखा की पारा हाई…सलमान की जान लेने को आई !
धमकीबाज का पता चला तो पुलिस हैरान…सलमान खान को भी नहीं पता था नाम !

किसी के भाई किसी को जान के पीछे कौन है…कौन है जो सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है…बार-बार सलमान खान को धमकी मिल रही है…धमकीवाला सिर्फ इतना चाहता है कि…वो किसी भी कीमत पर सलमान की मौत चाहता है…पिछली बार तो सलमान खान को मारने की धमकी मिलती थी…लेकिन अबकी बार सलमान खान को मारने के लिए तारीख और टारगेट दोनों दिया है…सलमान खान का दुश्मन वांटेड कौन है जो सिर्फ मौत चाहता है…सलमान खान की सांसे छीनने की धमकी देने वाले गिरफ्त में क्यों नहीं आ रहे हैं….वैसे जब जब फिल्मों के भाईजान को धमकी मिलती है…तो एक ही नाम आता है…पंजाब का खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का….लॉरेंस विश्नोई ने तो जेल में बंद रहकर भी धमकी दे देता है….लेकिन फिर भी सलमान को धमकी मिलने का सिलसिला रुका नहीं है….सलमान की जान के पीछे पड़ा धमकीबाज यहां तक कहता है कि…बस रेकी पर हूं…और मौके की तलाश है…इंटरटेमेंट के बीग बॉस की जान के पीछे असली चेहरा कौन है…जो छिपा है….क्या कोई गैंगस्टर डायरेक्ट टारगेट कर रहा है…या फिर किसी गैंगस्टर के गुर्गे हैं…जो बार बार सलमान खान को धमकी दे रहे हैं…21 अप्रैल को सलमान खान की नई फिल्म आ रही है…ईद पर सलमान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज कर रहे हैं….लेकिन उससे पहले सलमान की जान के पीछे कोई पड़ गया है….अपराध की काली दुनिया का कौन भाई है जो सलमान खान की जान लेने की कोशिश कर रहा है….उसका सिर्फ एक ही मकसद है….सलमान की मौत….जो बॉलीवुड में सिर्फ प्रेम बांटता हो…उसे भला कौन मारना चाहेगा…लेकिन ऐसा नहीं है…सलमान खान को बार बार धमकी मिलना बता रहा है कि…कोई तो है जो सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है….कभी मेल के जरिए धमकी दी जाती है तो कभी चिट्ठी भेजकर….इस बार तो धमकीबाज ने पूरी हद तब पार कर दी…जब सलमान खान के घर से पता चला कि…एक बार फिर से धमकी मिली है…लेकिन इस बार न तो मेल आया है और न कोई घर पर चिट्ठी दे गया है….तो फिर सलमान खान को धमकी किस तरह से दी गई…ये सवाल अब जवाब में बदल गया है…क्योंकि पता चल गया है कि…सलमान खान को किस तरह से बार बार धमकी दी जा रही है….सलमान खान को क्यों धमकी दी जा रही है…वो भी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद….अब इसका खुलासा हो गया है….जो भी जल्द ही सामने भी आ जाएगा…लेकिन आपको ये जानना जरुरी है…कि..बार बार सलमान खान के पीछे धमकीबाजों का हाथ कैसे पहुंच जाता है…जहां परिंदा तक नहीं पर मार सकता….वहां धमकीबाज कैसे…

दरअसल…तारीख थी 10 अप्रैल….जब सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर लॉन्च किया….ट्रेलर के लॉचिंग के बाद सलमान खान पूरी तरह से व्यस्त थे…क्योंकि इस खुशी में पार्टी का माहौल जो बना था….इस बीच ऐसा होता है कि…एक धमकी का ट्रेलर रिलीज हो जाता है…औऱ वो पूरी फिल्म यानी सलमान खान को मारने की तारीख बता देता है….जिसके बाद पूरी बॉलीवुड में सनसनी मच जाती है…चारों तरफ एक ही चर्चा होती है…कि क्या सलमान खान के साथ ऐसा हो सकता है…..कौन है वो जो सलमान खान को मारना चाहता है…..लेकिन शायद सलमान खान को भी नहीं पता था…कि ट्रेलर की लॉचिंग के बाद उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा….क्योंकि लॉचिंग के बाद रात 9 बजे पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक शख्स ने धमकी भरा कॉल किया…..कॉल कर शख्स ने कहा कि….30 अप्रैल को सलमान को मार देगा…..साध ही उसने बताया कि…..वह जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई है…..अब यहां से पुलिस भी परेशान हो गई….आखिर कौन है जो सलमान खान के पीछे पड़ा है…हमले के लिए खुद पुलिस को बता रहा है….इतनी बड़ी धमकी मिलने के बाद पुलिस कहां चुप बैठने वाली थी….पुलिस ने फटाफट इस मामले की सलमान खान को जानकारी दे दी…और खुद अब उस धमकीबाज के तलाश में जुटी….इस बीच मुंबई में ये खबर पूरी आग की तरह फैल गई थी…लोग सोच रहे थे…कि ट्रेलर के रिलीज होते ही इस धमकी का क्या कनेक्शन हो सकता है….जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी…तो जो खुलासा हुआ वो किसी ने नहीं सोचा होगा….अचानक कुछ ऐसा होता है कि…पुलिस के हाथ पांव फूल जाते हैं…..यहां तक की सलमान खान को भी विश्वास नहीं होता कि…वो धमकी देने् वाला कौन है…..क्योंकि मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कॉलर को गिरफ्तार कर लिया था….जिसके बाद पता चला है कि, कॉलर नाबालिग है….मतलब उसकी उम्र भी अभी 18 नहीं पहुंची थी…और उसने सलमान खान को मारने की धमकी दे दी…वो भी फिल्म रिलीज के बाद….ऐसा क्यों किया उसने या उससे करवाया गया….अब पुलिस जांच कर रही है….